मेरठ। बुधवार की रात मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर एक सिपाही नशे की हालत में बीच हाईवे कार खड़ी कर सो गया। रात में हाईवे से निकल रहे कई वाहन कोहरे के कारण सिपाही की कार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। आरोप है कि जब दूसरे वाहन चालकों ने आरोपी सिपाही को समझाने का प्रयास किया तो उसने अभद्रता और गालीगलौज तक की।
परतापुर थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास निवासी टैक्सी चालक ने बताया कि रात में वह हापुड़ में बुकिंग पर गया था। रात करीब 12 बजे जब वह लौट रहा था तो सड़क पर कोहरा था। खरखौदा बाईपास पर उसकी कार बीच रोड पर खड़ी एक कार से टकरा गई।
उससे पहले भी कई वाहन कार से टकराकर क्षतिग्रस्त होकर खड़े थे। कार में प्रवेश कुमार नाम का सिपाही शराब के नशे में था। लोगों ने बताया कि वह बीच हाईवे पर कार खड़ी कर सो गया। दूसरे वाहन चालकों ने जब उससे कार को सड़क के बीच में खड़ी करने का कारण पूछा तो उसने वर्दी का रौब गालिब करते हुए उनके साथ गालीगलौज की।
राकेश कुमार की शिकायत पर पुलिस कंट्रोल रूम की एक टीम आई और दो क्षतिग्रस्त गाड़ियों को थाने ले गई। इस मामले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीओ किठौर प्रमोद सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। वीडियो के आधार आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी।