मौत से खिलवाड़: मेरठ में रील के चक्कर में हाईवे पर 'सुसाइड स्टंट', हवा में उछलकर सड़क पर गिरा युवक
मेरठ। मेरठ से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो दिखाता है कि रील्स और वायरल वीडियो के चक्कर में कुछ युवक अपनी जान किस हद तक जोखिम में डाल देते हैं। इंचौली थाना क्षेत्र के भैंसा टोल प्लाजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार यह खतरनाक स्टंट बिजनौर हाईवे पर फिल्माया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दूसरा बाइकर अपने साथी को स्टंट रोकने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसने जोखिम उठाते हुए करतब जारी रखा। तेज रफ्तार और लापरवाही ने युवक को अस्पताल पहुंचा दिया।
मेरठ पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और चेतावनी दी है कि इस तरह की स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सड़क पर स्टंट दिखाना शौक नहीं, बल्कि खतरा है। लोगों से अपील है कि वे अपनी और दूसरों की जान की कीमत समझें।
देखें पूरा वीडियो...
