मुजफ्फरनगर: मालवीय और अटल की जयंती पर सेवा का संकल्प; चिकित्सकों को किया सम्मानित, मरीजों को बांटे कंबल
मुजफ्फरनगर। सर्व ब्राह्मण महासभा (पंजी.) संपूर्ण भारत की जनपद इकाई द्वारा गुरुवार को महान शिक्षाविद महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती गौरवपूर्ण तरीके से मनाई गई। जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जहाँ समाज के महापुरुषों को याद किया गया, वहीं मानवता की सेवा का संदेश देते हुए चिकित्सकों का सम्मान और निर्धनों को कंबल वितरण किया गया।
चिकित्सकों का सम्मान और सेवा कार्य महासभा की ओर से जिला अस्पताल के चिकित्सकों को उनकी उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सलाहकार ब्रह्मप्रकाश शर्मा ने की, जबकि संचालन जिला अध्यक्ष हरीश गौतम व ब्लॉक अध्यक्ष विशाल शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
मंडल महामंत्री अविनाश भारद्वाज और नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व एडीजीसी ललित शर्मा, जिला प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र शर्मा, रमेश शर्मा, अमित वत्स, सुधीर खटीक, भानु शर्मा, हिमांशु शर्मा, वैभव त्यागी सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग और महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
