मुजफ्फरनगर में क्रिसमस की धूम: चर्चों में गूंजीं प्रार्थनाएं, अहिल्याबाई चौक और सदर बाजार में उमड़ा जनसैलाब
मुजफ्फरनगर। जनपद में प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव क्रिसमस का पर्व पूरे धूमधाम, पारंपरिक उल्लास और श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। शहर के मुख्य गिरिजाघरों को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जहाँ सुबह से ही मसीही समाज के साथ-साथ अन्य नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मोमबत्तियां जलाकर विश्व शांति और समाज की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।
प्रदर्शनी और सांता क्लॉज बने आकर्षण का केंद्र अहिल्याबाई चौक पर प्रभु यीशु के जीवन दर्शन पर आधारित विशेष प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। प्रदर्शनी के माध्यम से यीशु के त्याग और करुणा के संदेशों को दर्शाया गया। बच्चों में सांता क्लॉज को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा, वहीं युवाओं ने चर्च परिसर की सजावट के बीच जमकर सेल्फी ली। चर्चों के बाहर मेले जैसा माहौल रहा और लोगों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर 'मैरी क्रिसमस' की बधाई दी।
सुरक्षा की दृष्टि से चर्चों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा, जिससे श्रद्धालुओं ने सुरक्षित वातावरण में पर्व का आनंद लिया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
