मुजफ्फरनगर: मालवीय चौक पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब; राज्य मंत्री कपिल देव, सांसद हरेंद्र मलिक और चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप ने दी महामना को श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर गुरुवार को मालवीय चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा और सम्मान का अनूठा संगम देखने को मिला। जनपद की तमाम बड़ी राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने यहाँ पहुंचकर महामना के राष्ट्र निर्माण और शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अतुलनीय योगदान को याद किया।
सौंदर्यीकरण की सराहना और पालिका का संकल्प नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने सभासदों के साथ प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान ब्राह्मण समाज ने मालवीय चौक पर कराई गई भव्य लाइटिंग और सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए पालिका प्रशासन का आभार जताया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि महापुरुषों के स्मारकों का कायाकल्प हमारी प्राथमिकता है और जल्द ही नगर के अन्य प्रमुख चौराहों का भी इसी तर्ज पर विकास किया जाएगा।
राजनीतिक दलों ने एक स्वर में किया नमन सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि मालवीय जी ने त्याग और सेवा की जो मिसाल पेश की, वह विश्वभर में प्रसिद्ध है। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा, राकेश शर्मा, सुबोध शर्मा, अंजनी शर्मा, सभासद प्रशांत गौतम, देवेश कौशिक और हिमांशु कौशिक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और विभिन्न दलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मालवीय चौक की नई लाइटिंग व्यवस्था आकर्षण का केंद्र रही, जिसे लेकर नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया।
देखें पूरा वीडियो...
