मुजफ्फरनगर में राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने की विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
मुजफ्फरनगर। राज्य मंत्री, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. सोमेंद्र तोमर द्वारा आज विकास भवन के सभागार में विगत समीक्षा बैठक के उपरांत विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों में लाई गई प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका परिषद, परिवहन विभाग एआरटीओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, वन विभाग, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, गन्ना विभाग, विकास प्राधिकरण सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की प्रगति से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया।
लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि सड़कों का संरक्षण कार्य ए-ग्रेड में है तथा नई सड़कों का कार्य बी-ग्रेड में चल रहा है। प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित नए कार्य शासन को भेज दिए गए हैं, जो प्रगति पर हैं। इस पर माननीय मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने अवगत कराया कि नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। शीतकाल को दृष्टिगत रखते हुए एक स्थायी एवं दो अस्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं, जिनमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही शहर के चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है।
मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों में समुचित व्यवस्थाएं बनी रहें, कोई भी व्यक्ति रात्रि में खुले में न सोए तथा चिन्हित स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए मंत्री ने कहा कि सड़क किनारे कोई भी फोर-व्हीलर वाहन खड़ा न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे खड़े 29 वाहनों के चालान किए गए हैं, जिनकी सूची उपलब्ध कराई जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवाएं ए-ग्रेड में संचालित हैं तथा जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत नियमित भुगतान किया जा रहा है। जिला अस्पताल, सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर चिकित्सकों द्वारा मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है तथा दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि विद्युत आपूर्ति नियमानुसार सुचारू रूप से की जा रही है। खराब ट्रांसफार्मरों को समयबद्ध तरीके से बदला जा रहा है। इस पर माननीय मंत्री जी ने निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति निर्बाध बनी रहे तथा ट्रांसफार्मर या तेल चोरी की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मंत्री ने सिंचाई विभाग को नहरों की टेल तक नियमित सफाई के निर्देश दिए। विकास प्राधिकरण को टाउनशिप हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। गन्ना विभाग को गन्ना कृषकों का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को अवश्य मिले, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहे। साथ ही सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा मंत्री का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्मल, एमएलसी श्रीमती वंदना वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण सुश्री कविता मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
