मुजफ्फरनगरः जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, नये ब्लैक स्पॉटों के तत्काल सुधारीकरण के दिए निर्देश
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की माह अक्टूबर–2025 की बैठक Zoom App के माध्यम से सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने वर्ष 2025 में सृजित नये ब्लैक स्पॉटों के चिन्हांकन एवं उनके तत्काल सुधारीकरण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने एनएचएआई एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट्स पर कराए गए सुधारात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए संभावित सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने शहर के अंदर अवैध रूप से चल रही ई-रिक्शाओं से उत्पन्न यातायात भीड़ पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं ट्रैफिक पुलिस के साथ विचार-विमर्श कर ई-रिक्शाओं के रूट निर्धारण तथा भीड़ कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रतिमाह अधिक संख्या में सेमिनार एवं गोष्ठियों का आयोजन कर आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर को पुलिस विभाग के सहयोग से शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिए गए।
वहीं जिला गन्ना अधिकारी को गन्ना सीजन के दौरान सभी वाहनों की फिटनेस जांच तथा वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को शहर में संचालित सभी ई-रिक्शाओं की निरंतर फिटनेस एवं लाइसेंस जांच करने, अवैध रूप से चल रही ई-रिक्शाओं को तत्काल बंद कराने के निर्देश भी दिए गए।
