मुजफ्फरनगरः भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में मीनाक्षी चौक हुआ ‘अटल चौक
मुजफ्फरनगर। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति को चिरस्थायी बनाने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई। अटल जी के जन्मदिवस 25 दिसंबर के अवसर पर मीनाक्षी चौक का नाम बदलकर ‘अटल चौक रखने के प्रस्ताव के साथ-साथ बुधवार को शहर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी पवन अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर ने शहर के प्रमुख मीनाक्षी चौक का नाम ‘अटल चौक रखने का प्रस्ताव किया है। इसी अवसर पर स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अटल चौक से शिव मूर्ति तक स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया। नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप सहित सभी लोगों ने इसमें प्रतिभाग करते हुए अपने हाथों से सड़क पर अटल चौक से शिव चौक तक झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। यह अभियान भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी के निर्देशन में तथा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। अभियान में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पालिका के सफाई मित्रों के साथ जनसामान्य को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए सहभागिता की। स्वच्छता अभियान के दौरान सभी ने मिलकर नगरपालिका के सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन किया गया तथा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए स्वच्छ शहर के निर्माण में उनकी भूमिका की सराहना की गई। साथ ही आम नागरिकों से भी अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने और नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की गई।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेई के जीवन, संघर्ष और उनके राजनीतिक योगदान को याद करते हुए कहा कि अटल जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि अटल जी न केवल एक कुशल राजनेता थे, बल्कि संवेदनशील कवि, विचारक और प्रखर वक्ता भी थे, जिन्होंने भारतीय राजनीति को शुचिता और गरिमा प्रदान की। श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई स्वच्छता, अनुशासन और नागरिक कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहते थे। उनके नाम पर शहर में चौक का नामकरण एक प्रेरणा है और स्वच्छता अभियान चलाना उनके आदर्शों को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि स्वच्छता को केवल अभियान नहीं बल्कि अपनी दैनिक आदत बनाएं।
इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के साथ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, अभियान संयोजक सुधीर खटीक, श्रीमोहन तायल, बिजेंद्र पाल, नन्दकिशोर, प्रवीण खेडा, अमित वत्स, डॉ. पुरुषोत्तम गौतम, सभासद हिमांशु गोयल सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने अटल बिहारी वाजपेई के विचारों को आत्मसात करने और स्वच्छ, सुंदर व विकसित मुजफ्फरनगर के निर्माण का संकल्प लिया।
