सियासी घमासान: "डबल इंजन में टकराहट 2.0", अखिलेश यादव का भाजपा पर बड़ा हमला
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी के भीतर चल रही अंदरूनी खींचतान को लेकर कई सवाल उठाए और इसे “डबल इंजन टकराहट 2.0” करार दिया।
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि 7 बार के सांसद का अपमान इस बात का सबूत है कि बीजेपी में मेहनत और निष्ठा की कोई कद्र नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “लखनऊ 2.0” के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है, क्योंकि सत्ता के इस खेल में अंततः अपमान ही बाकी लोगों के हिस्से आता है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी को “कुछ ख़ुदगर्ज़ों का खानदान” बताते हुए कहा कि पार्टी में फैसले जनहित में नहीं, बल्कि चुनिंदा लोगों के हित में लिए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता का लाभ कुछ लोगों को मिलता है, जबकि बाकी कार्यकर्ताओं और नेताओं को सिर्फ अपमान सहना पड़ता है।
अखिलेश यादव का यह पोस्ट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। विपक्ष इसे बीजेपी की अंदरूनी कलह का संकेत बता रहा है, जबकि सत्तारूढ़ दल की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
देखें पूरा वीडियो...
