इशान किशन लिस्ट-ए में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने
अहमदाबाद। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पिछले हफ़्ते झारखंड की तरफ से बेहतरीन शतकीय पारी खेलने वाले इशान किशन ने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के पहले मैच में अहमदाबाद में कर्नाटक के ख़िलाफ सिर्फ़ 33 गेंदों में ही शतक लगा दिया। किशन अब लिस्ट-ए में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय और विश्व में जेक फ़्रेजर-मक्गर्क, एबी डिविलियर्स और सकीबुल गनी के बाद चौथे सबसे तेज बल्लेबाज़ बन गए हैं।
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ टी20 सीरीज और टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में वापसी करने वाले किशन ने अपनी पारी में सात चौके और 14 छक्के लगाए। उनके 39 गेंदों में बनाए गए 125 रनों की मदद से झारखंड ने कर्नाटक के ख़िलाफ़ 412 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।
38वें ओवर में कुमार कुशाग्र के आउट होने के बाद किशन छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए थे और 20 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसके बाद उन्होंने अगले 13 गेंदों में सात छक्के लगाए और अपना शतक पूरा किया।
