बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार शाम नानपारा तहसील परिसर से एक राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार निरीक्षक पर जमीन की पैमाइश के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को शिकायतकर्ता पंचम चौहान द्वारा शिकायत मिली थी कि तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ मौर्य जमीन की पैमाइश के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने नानपारा तहसील परिसर में जाल बिछाया और मौर्य को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी की खबर से तहसील परिसर में मौजूद अन्य राजस्व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। गिरफ्तारी के बाद मौर्य की टीम आरोपी निरीक्षक को मटेरा थाना ले गई, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है। मटेरा थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रताप बौद्ध ने बताया कि गोंडा से आई एंटी करप्शन टीम द्वारा यह गिरफ्तारी की गई है और मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है।