मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना पुलिस का बड़ा खुलासा: अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी, 20 तमंचों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर बुढ़ाना के कांधला मार्ग से मंडवाड़ा जाने वाले रास्ते पर स्थित खेत में अवैध हथियार बनाने का कारखाना चल रहा था।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध हथियार बना रहे थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि ये हथियार शाहरुख, रिजवान और मोटी नामक महिला को बेचे जाते थे और हरिद्वार, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ सहित अन्य शहरों में सप्लाई किए जाते थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए बुढ़ाना पुलिस टीम की तारीफ की और अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम को सम्मानित करने की घोषणा की। एसएसपी ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव से पहले पुलिस लगातार अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए सक्रिय है और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए जा रहे हैं।
देखें पूरा वीडियो...
