शामली। जिला गंगा समिति शामली एवं जिला परियोजना अधिकारी डॉ. सोनू कुमार के निर्देशानुसार नगर पंचायत थानाभवन द्वारा कृष्णा नदी के किनारे विशेष सफाई अभियान एवं स्वच्छता बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नदी को स्वच्छ बनाए रखना, नालों-नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करना तथा जनसहभागिता के माध्यम से स्वच्छ गंगा अभियान को और सशक्त बनाना रहा।
इस दौरान कृष्णा नदी के तट पर फैले कूड़ा-कचरे की साफ-सफाई कराई गई। साथ ही नालों एवं नालियों से निकलने वाले गंदे पानी को सीधे नदी में जाने से रोकने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए नियमित निगरानी रखी जा रही है और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। स्वच्छता बैठक में स्थानीय नागरिकों को नदी को प्रदूषण मुक्त रखने, कूड़ा-कचरा नदी में न डालने तथा स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वच्छ गंगा शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने गंगा सहित अन्य नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी, जिला गंगा समिति के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।