शामली। नगर पंचायत बनत के सभासदों ने ईओ पर गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए डीएम से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को सभासद नीरज पाल, दीपक कुमार, ख्वाजा, अमरेश, इकराम अली, अजय कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति, ठेके, डीजल की अत्यधिक खपत, बोर्ड बैठक में अनियमितताओं तथा सफाई कर्मचारियों के माध्यम से सभासदों पर दबाव बनाए जाने को लेकर आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत का निस्तारण 15 दिसंबर को कर दिया गया, जिसे सभासदों ने पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया है।
आरोप लगाया कि ईओ द्वारा बोर्ड बैठकों में क्लर्क के स्थान पर चपरासी को बैठाकर प्रस्ताव लिखवाए जाते हैं। जबकि आईजीआरएस पर दिए गए जवाब में इस आरोप को निराधार बताया गया है। सभासदों का कहना है कि उनके पास जीपीएस मैप कैमरे से ली गई फोटो सहित पुख्ता साक्ष्य मौजूद हैं, जिनमें अलग-अलग तिथियों पर चपरासी द्वारा बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लिखते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर पंचायत के अतिथि विश्राम गृह में सेवानिवृत्त क्लर्क ओमकुमार अवैध रूप से रह रहा है और बोर्ड बैठकों जैसी गोपनीय कार्यवाहियों में हस्तक्षेप कर रहा है। जबकि ईओ द्वारा यह जवाब दिया गया कि नगर पंचायत में कोई सरकारी आवास ही नहीं है। सभासदों ने इस जवाब को तथ्यहीन बताते हुए मामले की गहन जांच की मांग की है। इसके अलावा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति में भी भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है।