सहारनपुर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक, दिलाई शपथ
सहारनपुर। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाआंे व छात्राओं को बाल विवाह मुक्त भारत के प्रति जागरूक किया गया।
गिल कालोनी स्थित कर्मचंद चंडी प्रसाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में आयोजित बाल विवाह मुक्त कार्यक्रम में बालिकाओं को बताया कि 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह होता है या 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह होता है तो वह बाल विवाह की श्रेणी में आता है यदि कहीं ऐसा हो रहा है तो 1098 पर सूचित करें। साथ ही बालिकाओं को सरकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, महिला हेल्पलाइन नंबर, वन स्टॉप सेंटर आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में हब फर वूमेन एंपावरमेंट वह चाइल्ड लाइन से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।
