सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आज पूरे प्रदेश में व्यापारियों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाने की श्रृंखला में व्यापार मण्डल की जिला इकाई द्वारा स्थानीय गांधी पार्क जनमंच निकट स्थित प्रभु जी की रसोई के प्रांगण में पहुंचकर इस उपलक्ष में बडी संख्या में गरीब व असहाय लोगों को निःशुल्क भोजन कराकर व कम्बल बांटकर दीप मालिका की और उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों को जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन द्वारा व्यापारी एकता एवं व्यापारी हितों की रक्षा व निरन्तर सक्रियता की शपथ दिलायी गयी।
इस अवसर पर श्री टण्डन ने कहा कि व्यापारी एकता व व्यापारी हितों की रक्षा के लिए व्यापार मण्डल सबसे उपयोगी संगठन है और प्रत्येक व्यापारी को इसका सक्रिय सदस्य बनकर विभिन्न व्यापारिक समस्याओं के निदान हेतु सदैव संघर्षशील रहना चाहिए क्योंकि व्यापार मण्डल की सदस्यता सभी व्यापारियों के लिए एक सुरक्षा कवच है और व्यापार मण्डल के कार्यक्रमों में तन-मन-धन से निरन्तरता के साथ सभी कार्यक्रमों में भागेदारी सुनिश्चित करने से ही व्यापारी उत्पीड़न की समस्या का निदान हो सकेगा। श्री टण्डन ने कहा कि प्रदेश व्यापार मण्डल की स्थापना 24 दिसम्बर 1973 को काशी में लाला बिशम्बर दयाल अग्रवाल व पं.श्याम बिहारी मिश्रा द्वारा की गयी थी व पिछले 52 वर्षों का व्यापार मण्डल का इतिहास हम सबके लिए अनुकरणीय है। पं.मिश्रा ने न केवल प्रदेश के ही नहीं बल्कि पूरे देश के व्यापारियों का लम्बे समय तक नेतृत्व किया और पूरे प्रदेश में गांव की पगडंडी से लेकर कस्बा, तहसील व महानगरों में इकाईयों का गठन किया और पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में वर्तमान में प्रांतीय अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा के नेतृत्व में व्यापार मण्डल सफलता के नये आयाम स्थापित कर रहा है और उन्हीं के नेतृत्व में व्यापार मण्डल की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक दीपोत्सव व रथयात्रा के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि आज भी जीएसटी के सरलीकरण व इसकी दरों में कटौती करने, विभाग के सचल दल द्वारा प्रदेश में व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न किया जाना व ऑन लाईन ट्रेडिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग तथा बिजली, नगर निगम, मंडी समिति, आयकर आदि विभागों से जुडी अनेक समस्याओं को व्यापारी आज भी झेल रहा है। स्थापना दिवस के अवसर पर इन समस्याओं के निदान के लिए सभी व्यापारियों को एकजुट होकर इसके विरोध में संघर्ष का बिगुल एक बार फिर बजाना होगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिड्ढा, भोपाल सिंह सैनी, संजीव सचदेवा,सुरेश शर्मा, सुरेन्द्र सचदेवा, स.अरविन्दर सिंह, प्रदीप आहूजा,महेश पोपली, अविरल जैन, प्रभात जैन,तुषार गोयल, सुभाष सेठ, कपिल चौपड़ा आदि बड़ी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।