बाराबंकी । उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को एक होटल में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। युवक के मोबाइल स्टेटस मे लिखा है “ मुझे माफ कर दो मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं।” पुलिस सूत्रों ने बताया कि बड़ेल क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। युवक की पहचान जलालपुर निवासी आलोक वर्मा (27) के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बताते हैं कि आलोक की दो शादियां हुई थी। एक पत्नी की मौत हो चुकी है। उसके मोबाइल स्टेटस पर यह लिखा मिला, “ मुझे माफ कर दो, मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं।”
होटल के कर्मचारी ने बताया, आलोक वर्मा कुछ समय से सप्ताह में दो तीन बार होटल में आते-जाते थे। सोमवार रात भी वह होटल पहुंचे थे। एक बार बाहर निकलकर बाथरूम जाने के बाद वह वापस अपने कमरे में चले गए। सुबह काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई। होटल कर्मचारियों ने फोन किया, जो करीब एक घंटे तक बजता रहा, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कमरे के बाहर आवाज दी गई। फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।
आशंका होने पर होटल स्टाफ ने डायल-112 पर सूचना दी। टीम की मौजूदगी में होटल का कमरा खुलवाया गया, जहां आलोक वर्मा का शव प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी पर लटका हुआ मिला।