महोबा हत्याकांड: पुरानी रंजिश में सगे भतीजों ने की चाचा की हत्या, दो भाइयों समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 30 साल पुरानी रंजिश को लेकर सुनियोजित तरीके से चाचा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो भाइयों समेत चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन तेज कर दी है। पुलिस टीमों के द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
जनपद के कबरई थाना के गुगौरा गांव में रविवार की शाम 60 वर्षीय गुलाब सिंह परिहार की भतीजे ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। कोतवाली पुलिस ने मृतक की बेटी ज्योति सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपित मोनू सिंह उसके भाई सोनू सिंह सहित बीरेंद्र सिंह और राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसपी प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों को लगाया गया है।सोमवार को थाना पुलिस के साथ अन्य टीमों ने आरोपितों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी है।
