ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे SP विधायक अतुल प्रधान, किसानों के मुद्दों पर योगी सरकार को घेरा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान का अंदाज़ सबका ध्यान खींच गया। किसानों की समस्याओं को लेकर अतुल प्रधान ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे। उनके साथ सपा विधायक कमाल अख्तर और संग्राम यादव भी मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए अतुल प्रधान ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि यह सरकार माफियाओं का समर्थन करती है और जो लोग भ्रष्टाचार के घोटालों में शामिल हैं, उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की फसल, खाद, बिजली और न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे अहम मसलों पर सरकार चुप है, लेकिन विपक्ष जब इन सवालों को उठाता है तो उसकी आवाज दबाने की कोशिश की जाती है।
ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचने का यह प्रदर्शन अब चर्चा का विषय बन गया है। विपक्ष ने कहा है कि जब तक किसानों की आवाज सदन में नहीं सुनी जाएगी, ऐसे विरोध जारी रहेंगे। सपा विधायकों के इस अनोखे प्रदर्शन ने विधानसभा का माहौल पूरी तरह गरमा दिया है और अब सबकी नजर सरकार की प्रतिक्रिया पर टिकी हुई है।
देखें पूरा वीडियो...
