कर्नाटक लोकायुक्त का बड़ा एक्शन: 4 जिलों में सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी; करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा
बेंगलुरु। भ्रष्टाचार मामलाें काे लेकर लोकायुक्त अधिकारियों की टीमाें ने मंगलवार सुबह कर्नाटक के कई जिलों में सरकारी अधिकारियों के आवासों और कार्यालयों पर एक साथ छापेमारी की। लाेकायुक्त की टीम दस्तावेजों और संपत्ति के विवरणों का सत्यापन किया है।
लोकायुक्त अधिकारियों की टीमाें ने बागलकोट, विजयपुरा, उत्तर कन्नड़ और रायचूर में सरकारी अधिकारियों के आवासों और उनके कार्यालयों पर एक साथ छापा मारा। इस दौरान मिले दस्तावेजों और संपत्ति के विवरणों का सत्यापन किया गया। बागलकोट जिले में जिला पंचायत योजना निदेशक श्याम सुंदर कांबले और गडग जिले के नरगंड स्थित आवासों की तलाशी ली गई। इसी दौरान लोकायुक्त की एक टीम ने बागेवाड़ी तालुक में कृषि विभाग के सहायक निदेशक मल्लाप्पा के घर पर भी छापा मारा।
एक अन्य टीम ने उत्तर कन्नड़ जिले के सिद्दापुर में कोला सिरसी ग्राम सेवा सहकारी संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मारुति यशवंत मलावी के आवास पर तलाशी ली और वहां से कई दस्तावेज जब्त किए गए। लोकायुक्त अधिकारियों ने रायचूर जिले में सेवानिवृत्त सहायक अभियंता विजयलक्ष्मी के आवास पर भी तलाशी ली। इन छापा मार कार्रवाई में क्या कुछ मिला है। इसके आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी गई है।
