नोएडा: फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने ही कंपनी को लगाया करोड़ों का चूना.. फर्जी दस्तावेजों पर बांटे लोन
नोएडा। थाना सेक्टर 49 में मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड के लीगल मैनेजर ने कंपनी में काम करने वाले कुछ अधिकारियाें एवं कर्मियाें पर धाेखाधड़ी करने का आराेप लगाया है। उन्हाेंने थाने में 7 कराेड़ रुपये से अधिक की लाेन धनराशि गबन करने की तहरीर दी है।
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी सुनील कुमार भारद्वाज ने मंगलवार काे बताया कि बीती रात मुनाजिर हसन (लीगल मैनेजर) मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड ने थाने में तहरीर दी। उन्हाेंने बताया कि होशियापुर गांव स्थित उनके फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर प्रकाश, सेल्स हेड सुरेंद्र, सेल्स एग्जीक्यूटिव दिव्यांशु, अंकित कुमार, ब्रांच क्रेडिट हेड आलोक कुमार, रीजनल क्रेडिट हेड नीतीश सक्सेना, रीजनल मैनेजर विनय कुमार, ब्रांच कलेक्शन हेड विकास कुमार और विजय खारी, गौरव, प्रदीप कुमार, राजू उर्फ राजू चौधरी, हरेंद्र कुमार, बीएम ऑटो सेल्स और ओरियन मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के लोगों पर षड्यंत्र कर कंपनी से लोन के नाम पर कराेड़ाें के गबन का आराेप लगाया है।
