दिल्ली: बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर VHP का भारी बवाल; हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ तोड़े बैरिकेड्स, कई हिरासत में
नई दिल्ली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ देश में आक्रोश है। इसके चलते हिन्दू संगठन अपना विरोध दर्ज कराने के लिए बांग्लादेश उच्चायोग पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने वहां एक हिन्दू युवक की बर्बर तरीके से की गई गई हत्या के खिलाफ दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ने पर दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर मौके से हटाया और हिरासत में लिया
बांग्लादेश में भारत विरोधी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत की हत्या के बाद से देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान भारतीय उच्चायोग सहित कई प्रतिष्ठानों और मीडिया को निशाना बनाया गया है। इस तरह के प्रदर्शनों में लगातार हिन्दूओं और अन्य अल्पसंख्यक कट्टरपंथियों का निशाना बन रहे हैं। इस हिंसा में एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव जला दिया। भारत में इसको लेकर रोष है।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने आज सुबह 11 बजे बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेशी हिन्दूओं पर अत्याचार नहीं सहेंगे के नारे लगाए गए। इस दौरान पुतला भी फूंका गया। इस दौरान कुछ लोगों ने देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को देश से बाहर करने की अपील की।
