बिजनाैर में चौथा गुलदार पिंजरे में हुआ कैद, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले में नजीबाबाद के ग्राम धंसनी में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में चौथा गुलदार कैद हाे गया। ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे गुलदार को पिंजरे में फंसा देखा, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गुलदार को जलालपुर नर्सरी ले जाया गया।
नजीबाबाद के क्षेत्र तहसील ग्राम धंसनी में बीते ढाई महीने से गुलदाराें की दहशत बनी हुई है। इसी क्रम में आज चौथा गुलदार फिर पिंजरे में फंस गया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम में दैनिक वनकर्मी मेहताब और वाहन चालक मुकेश भी शामिल थे।
क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकुमार ने बताया कि यह पिंजरा अरविंद के खेतों पर लगाया गया था, जहां किसान सुरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, संजीव कुमार, सीताराम सिंह, सुनील कुमार, महेंद्र सिंह खेतों में जब पहुंचे ताे उन्हें गुलदार पिंजरे में कैद दिखा था। गुलदार को पिंजरे समेत जलालपुर नर्सरी भेजा गया। उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार, गुलदार को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। गुलदार पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।--
