इटावा: सपा सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे पर बुजुर्ग महिला की जमीन कब्जाने का आरोप, जांच के आदेश से सियासी खलबली
इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में सपा सांसद जितेंद्र दोहरे के द्वारा बुजुर्ग महिला की जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने सांसद जितेंद्र दोहरे पर फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित महिला फूल देवी ने बताया कि थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत चितभवन में उसकी जमीन पड़ी है। सांसद जितेंद्र दोहरे ने उसके खेत के बगल में चार बीघा जमीन खरीदी है और अपनी जमीन के साथ साथ उसकी जमीन पर भी निर्माण कार्य कर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं। इस बात का विरोध जब उसने किया तो सांसद ने अपना रसूख दिखाते हुए उसे और उसके परिवार को हरिजन एक्ट के फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी है।
उसने बताया कि वह अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए कई बार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुकी है, लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। आज वह फिर से जिलाधिकारी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाने आई है। जिलाधिकारी ने उसे कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने बताया कि महिला के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच के लिए एसडीएम को निर्देश दिया गया है।
