इज्जतनगर में चला बीडीए का बुलडोजर, अवैध बारातघर ध्वस्त
बरेली । इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी में मंगलवार सुबह बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बने एक आलीशान बारातघर पर बुलडोजर चला दिया। यह बारातघर मौलाना तौकीर रजा के करीबी बताए जा रहे वाजिद बेग का बताया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी और सनसनी का माहौल बन गया।
बीडीए अधिकारियों के अनुसार करीब 1200 वर्गमीटर क्षेत्र में बना यह मैरिज होम बिना नक्शा पास कराए खड़ा किया गया था। जांच में नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने के बाद पहले नोटिस जारी किया गया और 6 अक्टूबर को निर्माण को सील भी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद अवैध ढांचा नहीं हटाया गया। इसके बाद प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि 26 सितंबर से पहले इसी बारातघर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आया। बुलडोजर चलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और वीडियो बनाते नजर आए।
कार्रवाई के दौरान सीओ प्रथम आशुतोष शिवम और इज्जतनगर इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। बीडीए की इस कार्रवाई को शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा संदेश माना जा रहा है।
आशुतोष शिवम, सीओ प्रथम ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से कराई गई है। किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं होने दी गई। पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।
