मुजफ्फरनगर: बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ क्रांति सेना का हल्ला बोल; फूंका झंडा, दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के आरोपों को लेकर मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। क्रांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की और शिव चौक स्थित मुख्य बाजार में प्रदर्शन किया।
क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि बांग्लादेश सरकार से बातचीत कर वहां हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को तुरंत रोका जाए। संगठन की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने कहा कि उनकी मांग है कि भारत सरकार इस मामले में सख्त रुख अपनाए और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाए।
प्रदर्शन में संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की निंदा की और भारत सरकार से कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप की मांग की।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि प्रदर्शन पर नजर रखी गई और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए।
देखें पूरा वीडियो...
