मुजफ्फरनगर: तीन महीने से ससुराल के बाहर धरने पर बैठी विवाहिता, न्याय की राह तलाश रही
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के अवध विहार में पूजा नामक विवाहिता करीब तीन महीने से अपने ससुराल के गेट के बाहर खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठी हैं। कड़ाके की ठंड में उनके हाथ-पैर सूज गए हैं, फिर भी वह अपने पति और बच्चे के साथ रहने की मांग पर अडिग हैं।
पूजा का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसके पति को अपने प्रभाव में ले रखा है, जिससे पति पिछले करीब एक साल से उनसे बात नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा, उनके तीन साल के बच्चे को भी उनसे दूर ले लिया गया है। पीड़िता कई बार थाने गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
उनके पिता विजय पाल ने बताया कि बेटी की शादी में उन्होंने 3 लाख रुपये, 6 तोला सोना और करीब 2.5 किलो चांदी दी थी, बावजूद इसके ससुराल पक्ष दहेज की अतिरिक्त मांग कर रहा है और बेटी को प्रताड़ित कर रहा है।
यह मामला प्रशासन और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। महिला अब भी धरना पर बैठी हैं और समाधान की प्रतीक्षा कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
देखें पूरा वीडियो...
