आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान! किसानों के सहकारी ऋण पर ब्याज 11.5% से घटकर 6% होगा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के समापन अवसर पर आयोजित युवा सहकार सम्मेलन-2025 और को-ऑपरेटिव एक्सपो का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवा, किसान और सहकारिता से जुड़े लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं, प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर भी मंच पर मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान सहकारी समितियां माफिया और अव्यवस्था का शिकार रहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले की सरकारें ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया’ पालती थीं, जिससे सहकारिता क्षेत्र पूरी तरह बर्बाद हो गया था।
मुख्यमंत्री ने बताया कि माफियाराज की वजह से किसानों की हजारों करोड़ रुपये की पूंजी फंस गई थी। उनकी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए करीब 4700 करोड़ रुपये किसानों को वापस करवाए। यह राशि उन 16 सहकारी बैंकों में जमा थी, जिनके लाइसेंस जब्त हो चुके थे। सरकार ने चरणबद्ध तरीके से किसानों का पैसा लौटाया और आज वही बैंक लाभांश कमा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से सहकारिता आंदोलन से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा प्रदेश के विकास के भविष्य के शिल्पी हैं और सहकारिता के माध्यम से वे आत्मनिर्भर भारत और समृद्ध उत्तर प्रदेश के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड़ी राहत देने वाला ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से लिए जाने वाले ऋण पर फिलहाल 11.5 प्रतिशत तक ब्याज लगता है, जिसे अब घटाकर 6 प्रतिशत किया जाएगा। यह व्यवस्था भूमि विकास बैंक के माध्यम से लागू की जाएगी और अतिरिक्त ब्याज राशि राज्य सरकार खुद वहन करेगी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस फैसले का सबसे अधिक लाभ लघु और सीमांत किसानों को मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वे बिना बोझ के खेती कर सकेंगे।
कुल मिलाकर, युवा सहकार सम्मेलन-2025 में सीएम योगी के ये ऐलान किसानों, युवाओं और सहकारिता क्षेत्र के लिए बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहे हैं।
देखें पूरा वीडियो...
