हापुड़: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने हिजाब विवाद और मस्जिद निर्माण पर दिया स्पष्ट बयान
हापुड़। ब्रजघाट में आयोजित नेह नीरह फाउंडेशन के पांचवें वार्षिक समारोह में आचार्य प्रमोद कृष्णम मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और इस दौरान उन्होंने देशभर में चल रहे विवादों पर अपनी राय स्पष्ट रूप से रखी।
मस्जिद और चर्च निर्माण को लेकर आचार्य ने संतुलित रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “हमें कभी मस्जिद या चर्च बनने से आपत्ति नहीं रही। देश में पहले से हजारों मस्जिदें हैं। एक और बन जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता।” लेकिन इसके साथ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “मस्जिद किसी आक्रांता या लुटेरे के नाम पर नहीं बननी चाहिए।”
आचार्य के इस बयान में धार्मिक सौहार्द के साथ-साथ इतिहास और सम्मान की संवेदनशीलता भी झलकती है। उनके विचारों ने सियासी और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है। अब यह देखना होगा कि राजनीतिक दल और समाजिक संगठन उनके इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
देखें पूरा वीडियो...
