सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव मवींकला निवासी विवेक पंवार से साइबर ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर 12.90 लाख रुपये ठगी कर ली। ठग ने युवती के साथ अश्लील वीडियो होने को लेकर भी डराया। साइबर क्राइम पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित विवेक पंवार ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर बताया कि अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके पास एक युवती के साथ उसका अश्लील वीडियो है। आरोपी ने धमकी दी यदि रुपये नहीं दिए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
धमकी के डर से पीड़ित ने बैंक खाते से आरोपी द्वारा बताए गए खातों में 21 जुलाई 2025 से 28 जुलाई 2025 के बीच अलग-अलग तिथियों में 12.90 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पीड़ित को साइबर फ्राॅड होने का पता चला। पीड़ित ने शिकायत एनसीआरपी पोर्टल पर की। साइबर क्राइम पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही संबंधित बैंक खातों व मोबाइल नंबर की जानकारी में जुट गई है।