सहारनपुर (नकुड)।
सहारनपुर जनपद के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव सढौली में जन्मदिन समारोह से पैदल लौट रही युवती की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मौत हो गई। हादसे में उसकी बहन और चाची गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव सढौली में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन और चाची गंभीर रूप से घायल हो गईं। तीनों पड़ोस में आयोजित एक जन्मदिन समारोह से पैदल घर लौट रही थीं। गांव सढौली निवासी श्रवण ने बताया कि उनकी बेटियां खुशी और आरचू अपनी चाची पूजा के साथ जन्मदिन कार्यक्रम में गई थीं। रात में जब वह तीनों पैदल घर लौट रही थीं, तभी सहारनपुर की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सहारनपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने खुशी को मृत घोषित कर दिया। पूजा का इलाज सहारनपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि आरचू को गंभीर हालत में ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतका खुशी हरि कॉलेज में बीए की छात्रा थी और एनसीसी कैडेट भी थी। पिता श्रवण संविदा पर सफाई कर्मचारी हैं। परिवार में पत्नी, घायल बेटी आरचू और एक छोटा बेटा है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया है।