मेरठ पुलिस का यातायात सुरक्षा अभियान: 962 चालान, नियमों का पालन करने की अपील
मेरठ। यातायात सुरक्षा को लेकर मेरठ पुलिस का व्यापक चेकिंग अभियान चला। इस दौरान नियम तोड़ने वाले 962 व्यक्तियों का चालान किया गया। गुरुवार की रात को जनपद में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एसपी यातायात के निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने, तेज व अनियंत्रित गति से वाहन चलाने, रॉन्ग साइड से वाहन चलाने, सीट बेल्ट न लगाने, हेलमेट न पहनने, तीन सवारी के साथ वाहन चलाने, अनधिकृत स्थान पर पार्किंग करने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
चेकिंग अभियान के क्रम में वैशाली बस अड्डे पर विशेष रूप से बस चालकों की जांच की गई, जिसमें 15 बस चालकों की शराब सेवन की जांच की गई। जांच के दौरान 02 बस चालकों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा की गई चालानी कार्रवाई का विवरण इस प्रकार है।
रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर 104 चालान।
सीट बेल्ट न लगाने पर 25 चालान।
हेलमेट न पहनने पर 669 चालान।
तीन सवारी के साथ वाहन चलाने पर 75 चालान।
अनधिकृत स्थान पर पार्किंग करने पर 80 चालान।
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 07 चालान।
वैशाली बस अड्डे पर बस चालकों द्वारा शराब का सेवन करने पर 02 चालान।
मेरठ पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्वयं की तथा दूसरों की सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात नियमों का पालन करें। आगे भी इस प्रकार के विशेष अभियान निरंतर जारी रहेंगे।
