सहारनपुर में बेहट पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात पशु चोर घायल, हथियार बरामद
सहारनपुर (बेहट)। छोटे मालवाहक वाहन में सवार तीन बदमाशों की जनता रोड पर बीती रात बेहट पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान कुख्यात पशु चोर व हिस्ट्रीशीटर बदमाश सद्दाम निवासी मुजाहिदपुर थाना फतेहपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खडे हुए।
सद्दाम बेहट कोतवाली में दर्ज पशु चोरी के मामले में वांछित चल रहा था। जानकारी के मुताबिक बीती रात बेहट पुलिस जनता रोड पर मडौरा तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी सहारनपुर की तरफ से एक छोटा हाथी टाटा गाड़ी आती दिखाई देने पर पुलिस ने टॉर्च की रोशनी से चालक को रुकने का इशारा किया। चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी नहीं रोकी और हड़बड़ाहट में गाड़ी को गांव चिम्माबांस की तरफ जाने वाले कच्चे की रास्ते पर दौड़ा दी।
