जौनपुर में पुलिस मुठभेड़: शातिर गौ-तस्कर घायल, एक साथी गिरफ्तार
जौनपुर। यूपी के जौनपुर में शाहगंज कोतवाली अंतर्गत गुरुवार भोर में खुटहन पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक शातिर गौ-तस्कर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके एक साथी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से बिना नंबर प्लेट की स्वीफ्ट कार, एक देशी तमंचा, दो खोखा कारतूस और नकदी बरामद की है। इस संबंध में गुरुवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर की रात थानाध्यक्ष खुटहन चंदन कुमार राय पुलिस टीम व क्राइम टीम के साथ मरहट पुलिया पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गभिरन की ओर से एक बिना नंबर की कार मरहट पुलिया की तरफ आ रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की।
कुछ ही देर में संदिग्ध कार आते ही पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश रोहित यादव पुत्र रामधारी यादव निवासी ग्राम घुघुरी सुल्तानपुर, थाना सरपतहां, जनपद जौनपुर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक अन्य बदमाश फरार हो गया। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर फरार अभियुक्त साजिद पुत्र अबरार अहमद निवासी पटैला, थाना खुटहन को गिरफ्तार कर लिया।
घायल अभियुक्त को इलाज के लिए सीएचसी खुटहन भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में थाना खुटहन पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार घायल अभियुक्त रोहित यादव के खिलाफ विभिन्न जनपदों में गौ-तस्करी, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त साजिद के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।इनके पास से एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट की स्वीफ्ट कार, एक तमंचा कारतूस और 950 रुपये नकद शामिल हैं।
