नयी दिल्ली । इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) ने काहिरा में आयोजित आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल 2025 में स्वर्ण पदक जीतने वाले भाारतीय निशानेबाज सम्राट राणा को 2025 सीजन के शीर्ष पांच निशानेबाजों में शामिल किया है।
20 साल के भारतीय शूटर ने पुरुषों के 10 मी एयर पिस्टल फाइनल में इस साल के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक किया, जिसमें उन्होंने चीन के वर्ल्ड नंबर वन हू काई को हराकर खिताब जीता।
आईएसएसएफ ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "इस सीजन में हू काई को हराने वाले एकमात्र व्यक्ति, सम्राट राणा ने दबाव में भी शांत रहकर एक ऐसा उलटफेर किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।"
राणा ने 586-27x के साथ क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहकर शुरुआत की। उन्होंने शुरुआत में बढ़त बनाई, जब हू ने छह शॉट बाकी रहते हुए बढ़त बनाई तो वह पीछे हो गए, और फिर लगातार 10.9 के स्कोर के साथ वापसी करके मुकाबले में बने रहे। आखिरी दो शॉट्स से पहले सिर्फ 0.1 पॉइंट से पीछे चल रहे राणा ने अपना संयम बनाए रखा, 10.2 और 10.6 के शॉट लगाकर 243.7 के स्कोर पर फिनिश किया और 0.4 पॉइंट से स्वर्ण पदक जीता।
यह जीत राणा का पहला सीनियर व्यक्तिगत अंतरराष्ट्रीय पदक था और एक ऐतिहासिक जीत थी, जिसने उन्हें ओलंपिक पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में सीनियर व्यक्तिगत विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतने वाला पहला भारतीय निशानेबाज बना दिया।
राणा के काहिरा अभियान में वरुण तोमर और श्रवण कुमार के साथ टीम स्वर्ण पदक भी शामिल था।