भाजपा किसी तारीख या चुनावी वर्ष को नहीं देखती : पंकज चौधरी
लखनऊ । उत्तरप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा है कि पंकज चौधरी ने कहा कि भाजपा किसी तारीख या चुनावी वर्ष को नहीं देखती। “भाजपा का कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहता है। संगठन निरंतर जनता के बीच काम करता है"।
रविवार को नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के उत्तर प्रदेश भाजपा की कमान संभालने के बाद लखनऊ स्थित के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संगठन की पहली बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों से पहले बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने व एसआईआर को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय, बूथ कमेटियों की सक्रियता और आगामी चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस विषय को लेकर लगातार हमलावर है। पहले चर्चा की मांग की गई, जिस पर चुनाव सुधार को लेकर चर्चा भी कराई गई। इसके बावजूद विपक्ष संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा, “भाजपा चर्चा से भागने वाली पार्टी नहीं है, लेकिन विपक्ष को संतुष्ट करने का कोई रास्ता नहीं दिखता।”
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "आज की बैठक का एकमात्र उद्देश्य 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होने वाली रैली पर चर्चा करना था, जिसमें प्रधानमंत्री शामिल होंगे। राज्य में एक अच्छा माहौल बना है, और इसे और बेहतर बनाने के लिए रणनीतियां तय की गईं।"
उन्होंने आगे कहा, "घुसपैठियों और डुप्लिकेट लोगों की पहचान की जाएगी। वोट की लूट करने का युग समाप्त होना चाहिए। चुनाव आयोग ने यह प्रक्रिया शुरू कर दी है, और भाजपा कार्यकर्ता इसे सफल बनाने के लिए बूथ स्तर पर काम कर रहे हैं। भाजपा मतदाता सूची के शुद्धिकरण अभियान में सक्रिय रूप से शामिल है। 2027 में समाजवादी पार्टी सैफई तक सीमित रह जाएगी।"
बैठक को लेकर यूपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में संगठनात्मक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। वहीं मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली बैठक थी, जिसमें पार्टी को और मजबूत करने को लेकर विचार रखे गए।
गौरतलब है कि भाजपा एसआईआर को लेकर उत्तर प्रदेश में नए सिरे से अभियान शुरू करने की तैयारी में है। एक दिन पूर्व शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में इस अभियान को बेहद अहम बताया था। उन्होंने कहा था कि यदि कार्यकर्ता एक महीने पूरी मेहनत से काम करें, तो 2027 में भाजपा को कोई नहीं रोक सकता।
