सहारनपुर में ट्रैक्टर और जेवरात चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार
सहारनपुर। थाना नागल पुलिस व सर्विलांस की सयुक्त टीम ने दो शातिर चोरों को दबोचकर ट्रैक्टर चोरी समेत मकान मे चोरी की घटना का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर,नगदी व जेवरात बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना नागल प्रभारी राजकुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 13 दिसम्बर को वादी विपिन कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम शीतलाखेड़ा थाना नागल की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ वादी के मकान के अन्दर रखी अलमारी मे रखे सोने-चाँदी के जेवरात व 20000 रुपये व ट्रैक्टर महिन्द्रा को भी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना नागल पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज उनके व सर्विलांस सेल प्रभारी संतोष कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक सुशील कुमार व योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन हाइवे ग्राम पहाड़पुर के पास से दो शातिर चोरों अभिषेक पुत्र कल्लू उर्फ जयकुमार निवासी ग्राम शीतलाखेडा थाना नागल व रवि यादव पुत्र रामशरण यादव निवासी ग्राम मिश्रोली थाना गोरीगंज जिला अमेठी हाल निवासी चोली थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया एक ट्रैक्टर महिन्द्रा, चांदी के जेवरात, 1280 रुपये की नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
