शामली। शहर के कबाडी बाजार में नाले चॉक होने से लोगों को जलभराव की समस्या से परेशान होना पडा। गंदा पानी सडकों पर बहता रहा और नागरिक गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर दिखाई दिये। सबसे अधिक परेशान दुकानदारों को हुई, जिनकी दुकानों के बाहर गंदा पानी भरा रहा।
रविवार को शहर के कबाड़ी बाजार का नाला अचानक गंदगी अटने से चॉक हो गया। नाला चॉक होने से जल निकासी बाधित हो गई और गंदा पानी पूरे बाजार में भर गया। गंदा पानी भरने से सवेरे निकले लोगों को काफी दिक्कते हुई। लोग गंदे पानी से होकर गुजरे। इस दौरान दुकाने खोलने पहुंचे लोग भी परेशान दिखाई दिये और गंदे पानी से दोचार होते रहे।
मामले की शिकायत लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल से की, जिसके बाद नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और नाले को साफ करने का अभियान शुरू किया गया। करीब दो घंटों के बाद सफाई कर्मचारियों ने अटे नाले को साफ किया, जिसके बाद जल निकासी बहाल हो सकी और धीरे धीरे जलभराव खत्म हुआ। दुकानदारों का कहना है कि कबाडी बाजार की सडक अन्य बाजारों के मुकाबले काफी नीचे चली गई है, जिससे आये दिन जलभराव की समस्या का सामना करना पडता है। इस पर नगर पालिका को ध्यान देने की जरूरत है।