शामली: तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, फरियादियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित
शामली। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद की तीनों तहसीलों में किया गया। तहसील ऊन में डीएम अरविन्द कुमार चौहान फरयादियों की शिकायते सुनी। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
तहसील ऊन में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। एसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस से संबंधित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम ऊन संदीप त्रिपाठी, डीएफओ जगदेव सिंह, सीएमओ डॉ. अनिल कुमार उपस्थित रहे। उधर, तहसील कैराना में सीडीओ विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।
यहां कुल 19 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। मौके पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज मौजूद रही। इसी क्रम में तहसील शामली में एडीएम सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। यहां कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम शामली अर्चना शर्मा, तहसीलदार मनोज कुमार उपस्थित रहे।
