मध्यप्रदेश: सीएम दौरे से पहले पुलिस का सख्त एक्शन, होटलों में छापे से मचा हड़कंप
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं, चाकूबाजी और सड़क हादसों को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर रात सघन जांच अभियान चलाया। यह कार्रवाई 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रस्तावित बैतूल दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से की गई।
अभियान के दौरान बस स्टैंड क्षेत्र सहित कोतवाली थाना क्षेत्र के होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट, चाय की दुकानें, पान ठेले और देर रात तक खुले प्रतिष्ठानों की गहन जांच की गई। इस दौरान कई होटलों और रेस्टोरेंट में ग्राहकों को खुलेआम शराब पीते हुए पाया गया। पुलिस को देखते ही कई शराबी मौके से भाग निकले। बस स्टैंड क्षेत्र के कुछ होटल और रेस्टोरेंट में टेबलों पर शराब की बोतलें रखी मिलीं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यहां आहते की तर्ज पर अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सख्त चेतावनी दी।
जांच के दौरान कुछ प्रतिष्ठान निर्धारित समय के बाद भी खुले पाए गए, वहीं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही और अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कोतवाली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण और वीआईपी दौरे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे निरीक्षण और कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेंगी। पुलिस की इस कार्रवाई से देर रात शहर में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
