मेरठ: राकेश टिकैत ने किसानों के लिए लखनऊ में आंदोलन की दी चेतावनी, पुराने ट्रैक्टर और अरावली बचाने का मुद्दा
मेरठ। मेरठ के गन्ना भवन में किसानों की महापंचायत में पहुंचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के पुराने ट्रैक्टर रोके जा रहे और सरकार के बेकार वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। अब ऐसा नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब किसान अपनी मांगों के लिए लखनऊ में धरना देगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को अब धरना देना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय आंदोलन का है। आंदोलन से ही नतीजे भी निकलेंगे। जमीन किसान की है और जमीन से निकली फसल का दाम तय कर रही सरकार, यानी हम किसानों के पास अपनी जमीन पर उगाई गई फसल का भाव तय करने की भी ताकत नहीं है।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के पुराने ट्रैक्टर तो प्रदूषण के कारण रोके जा रहे हैं। लेकिन सरकार के वाहन शहर में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जो भी सरकारी ट्रक मुजफ्फरनगर या अन्य शहर में आएगा, उसे वापस नहीं जाने दिया जाएगा। मेरठ मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में फैक्टरी में ट्रक आते हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो लखनऊ में आंदोलन होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी, अगर बात नहीं सुनी गई तो लखनऊ में ही आंदोलन होगा। इसके साथ ही अरनावली के पहाड़ बचाने के लिए भी आंदोलन किया जाएगा।
