शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र में पुलिस और बिजली तार चोरी करने वाले गिरोह के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, दो खोखा, तीन जिंदा कारतूस, तार काटने के औजार, करीब 50 मीटर बिजली का केबल, 70 किलो 700 ग्राम तांबा और एक स्विफ्ट कार बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, झिंझाना पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी और उन्हें सूचना मिली कि विकास क्षेत्र के एक बंद भट्टे के पास बिजली तार चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जिस दौरान अभियुक्तों ने फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तालिब खान पुत्र सगीर निवासी मुरादनगर, गाजियाबाद और इकबाल पुत्र बसीर निवासी लिसाड़ी गेट, मेरठ घायल हो गए। वहीं, शानू पुत्र नवाब अली निवासी बड़ौत, बागपत और रविंद्र पुत्र सुरेंद्र निवासी सरधना, मेरठ को गिरफ्तार किया गया।
घायल अभियुक्तों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊन में उपचार के लिए भेजा गया है। पुलिस ने चारों के खिलाफ झिंझाना थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। बिजली तार चोरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।