सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 03 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से नगदी व अवैध चाकू बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
मण्डी कोतवाली प्रभारी रोजन्त त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 1 नवम्बर को वादिया मनीषा पत्नी अंकुर निवासी बहेड़ी गुर्जर थाना गागलहेड़ी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखे से वादिया का एटीएम कार्ड बदलकर वादिया के खाते से 40,000 रूपये निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना गागलहेड़ी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक विकास चारण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मण्डी समिति में कूडाघर के पीछे से मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर आरोपियों टीनू पुत्र चन्द्रबॉस, सुमित पुत्र मित्रपाल व संजय पुत्र अमर सिंह निवासीगण निकट रविदास मन्दिर ग्राम चंदपुर थाना बडगाँव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से तीन हजार रूपये की नगदी व अवैध चाकू बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।