शामली। आर्य जाट महासभा की कार्यकारिणी की बैठक भैंसवाल रोड स्थित जाट भवन में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री व किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसंबर को मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बताया कि निर्णय लिया गया है कि 23 दिसंबर को प्रातः 10 बजे जाट भवन में यज्ञ-हवन का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही चौधरी चरण सिंह के जीवन पर आधारित स्कूली छात्र-छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें जनपद के कई माध्यमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे। महासभा के सौजन्य से विभिन्न विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई हैं, जिनमें चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में बाबूराम पंवार, रामपाल सिंह देशवाल, नरेश मलिक, विपिन गोहरनी, कंवरपाल सिंह, ओमपाल सिंह, दिव्य प्रभाकर, विश्वदेव पंवार, अभय दीप राणा, अनिरुद्ध मलिक मौजूद रहे।