मुजफ्फरनगर: जागाहेड़ी टोल प्लाजा पर भाकियू तोमर का तांडव; तोड़फोड़ और हंगामे के बाद 18 नामजद, गाड़ियां सीज
मुजफ्फरनगर। पानीपत–खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जागाहेड़ी टोल प्लाजा पर रविवार दोपहर करीब एक बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट से जुड़े लोगों ने टोल प्लाजा पर हंगामा किया। किसान यूनियन तोमर के जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी के नेतृत्व में 30 से 35 गाड़ियों में सवार होकर आए 30 से 40 लोगों ने टोल कर्मचारियों पर धावा बोल दिया।
पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे में 18 लोगों को नामजद किया गया है, जबकि 30 से 40 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। नामजद आरोपियों में निखिल चौधरी, हनी उर्फ अहसान, पवन त्यागी, अजय त्यागी, अंकित चौधरी, हसीर, वाजिद रजा, दीपक चौधरी, सोनू, फिरोज, महबूब बालियान, इरशाद, रिहान, साजिद अल्वी, नौशाद अल्वी, आकिल राणा, शानू पहलवान और सिराजू शामिल हैं।
घटना के चलते टोल प्लाजा को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है और क्षेत्र की कानून व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
तितावी थाने में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और दंडविधि संशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद तितावी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाकियू तोमर गुट से जुड़ी आधा दर्जन गाड़ियों को पकड़कर सीज कर दिया है। बताया गया है कि इनमें से कई गाड़ियों में अवैध हूटर भी लगे हुए थे।
देखें पूरा वीडियो...
