मुजफ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड स्थित वेस्ट मोबिल ऑयल के गोदाम में भयंकर आग लग गई। दर्जनों फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर लगातार लगी रहीं।
सौभाग्य से इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के समय गोदाम में मौजूद एक मजदूर दीवार फांदकर सुरक्षित बाहर निकल गया। जिला पंचायत सदस्य अमरकांत चीकू ने बताया कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित की जा रही थी और इसके पास किसी भी विभाग से NOC नहीं थी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि गोदाम के आसपास रिहायशी कॉलोनियां होने के कारण लगातार खतरा बना रहता है।
मौके पर पहुंचे सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत थाना कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के प्रयास जारी थे और इस दौरान जांच भी की जा रही है कि आग कैसे लगी। इसके साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि गोदाम वैध है या अवैध, और जांच पूरी होने के बाद ही आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।