मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने एक और मेडिकल स्टोर संचालक को किया गिरफ्तार, कर रहे थे नशे की तस्करी
मुजफ्फरनगर। जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन सवेरा' अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नगरपालिका मार्केट रेलवे रोड के पास चेकिंग के दौरान इन तस्करों को घेरकर पकड़ा। इनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
भारी मात्रा में बरामदगी और आपराधिक इतिहास पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1245 प्रतिबंधित टैबलेट, 480 नशीले कैप्सूल और एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी शाहवेज का पुराना आपराधिक इतिहास है और उस पर पहले भी एनडीपीएस (NDPS) एक्ट और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। इस सफलता को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार के साथ उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार गिरी, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार और सौरव कुमार शामिल रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
