दिल्ली का कूड़ा पश्चिमांचल में जलाने से हिंडन और सहायक नदियां संकट में, कैंसर का बढ़ा खतरा: नितिन स्वामी
मुजफ्फरनगर। जनपद में लगातार बढ़ते प्रदूषण और प्रशासनिक उपेक्षा के खिलाफ पश्चिमांचल विकास परिषद ने कड़ा रुख अपना लिया है। सोमवार को मीडिया सेंटर पर आयोजित प्रेस वार्ता में परिषद के अध्यक्ष नितिन स्वामी ने सरकार पर पश्चिमांचल के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रदूषण की समस्या और बुनियादी सुविधाओं की कमी को दूर नहीं किया गया, तो परिषद बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होगी।
AQI के साथ अब WQI की लड़ाई, बीमारियों से पलायन नितिन स्वामी ने बताया कि अब लड़ाई केवल वायु गुणवत्ता (AQI) की नहीं, बल्कि जल गुणवत्ता (WQI) की भी है। प्रदूषित भूमिगत जल के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर, काला पीलिया और चर्म रोग जैसी जानलेवा बीमारियां महामारी का रूप ले रही हैं, जिसके चलते गांवों से पलायन हो रहा है। उन्होंने सरकार को घेरेते हुए कहा कि पश्चिमांचल देश में सबसे अधिक टैक्स देता है, लेकिन यहाँ आज तक एम्स (AIIMS), कैंसर अस्पताल या मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधा नहीं दी गई।
प्रेस वार्ता के दौरान परिषद के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने एक स्वर में प्रदूषण मुक्त पश्चिमांचल की मांग दोहराई।
देखें पूरा वीडियो...
