सहारनपुर: टपरी रोड पर बिजली के पोल से टकराया ट्रक, हैंडीक्राफ्ट लकड़ी से भरे वाहन में लगी भीषण आग
सहारनपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत टपरी रोड पर विद्युत पोल से टकरा जाने पर एक ट्रक में भीषण आग लग गयी। आग लगने से ट्रक में हैंडीक्राफ्ट की लकड़ी से भरा सामान जलने लगा। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत एक ट्रक थाना मंडी क्षेत्र से माल लेकर जनपद गौतम बुद्ध नगर की ओर जा रहा था। जिसमें हैंडीक्राफ्ट की लकड़ी का सामान भरा हुआ था। जैसे ही वह टपरी रोड पर पहुंचा, तो अचानक एक विद्युत पोल से टकरा गया, जिसके चलते बिजली की उठी चिंगारी से ट्रक में रखे सामान ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते ही आग ने भयंकर रूप ले लिया और क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अंबाला रोड फायर स्टेशन एवं फायर स्टेशन सरसावा से एक-एक फायर टेंडर को मौके के लिए रवाना किया। मौके पर पहुंची फायर टीम ने पाया कि एक ट्रक विद्युत पोल से टकरा गया था, जिसके कारण ट्रक में आग लग गई। ट्रक में हैंडीक्राफ्ट से संबंधित लकड़ी का सामान भरा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैलने की संभावना बनी हुई थी। फायर कर्मियों द्वारा तुरंत होज लाइन फैलाकर पंपिंग शुरू की गई तथा फायर हुक व फावड़े की सहायता से लकड़ियों को अलग-अलग कर आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
