कोडीन सिरप मामला : वाराणसी में कई फर्माें पर उपयाेग हाे रहा फर्जी डीएसए फार्मा का प्रमाण पत्र
वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस में काशी जोन के पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल ने रविवार काे काेडिन सिरप मामले में हाे रही कार्रवाई की जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि अभी तक की पुलिस जांच में सामने आए तथ्यों में एक और बड़ी जानकारी हाथ लगी है। इसमें
कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में फरार शुभम जायसवाल का एक बड़ा राजदार दिवेश का पता चला है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दिवेश का आवास खोजवां इलाके में है, जहां बीते दिनों ईडी भी जांच पड़ताल कर चुकी है। डीएसए फार्मा नाम से दिवेश की फर्म है और उसने कई सहयाेगी फर्म बनवाने में इसी फर्म का अनुभव प्रमाण पत्र लगाया है।
पुलिस उपायुक्त ने पत्रकारों को कहा कि कफ सिरप तस्करी मामले में विशाल और बादल आर्य नाम के दुकानदारों की गिरफ्तारी हुई है। इन दोनों की फर्म में भी दिवेश के फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र को लगाकर लाइसेंस बनवाया गया था। दिवेश के डीएसए फार्मा के फर्जी प्रमाण पत्र का उपयोग कुल कितनी जगहों पर हुआ है, इसकी जांच एसआईटी कर रही है।
